October 20, 2025

नग्न कर गांव में घसीटा,लाठी डंडे से पीटा

IMG_20250812_155236.jpg

सक्ति: छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले में रविवार रात 9 बजे लोगों ने पूर्व पंच को  पीट पीट कर मार डाला।उसे नग्न कर गांव में घसीटते हुए बेरहमी से लाठी डंडे और लात घूंसे से मारा गया।साथ ही उसके बेटे से भी मार पीट की गई।दो पक्षों में बोरवेल के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद था।

मामला डभरा थाना क्षेत्र के बागरेल गांव का है। पुलिस ने सभी नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त लाठी,डंडा और रॉड भी जप्त किए है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING