October 20, 2025

बॉयफ्रेंड को मनपसंद बाइक दिलाने के चक्कर में गर्लफ्रेंड ने की दिनदहाड़े चोरी,गहने और कैश समेत दो लाख का माल पार

IMG_20250813_073956.jpg

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नहरपुर थाना क्षेत्र में गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के लिए चोरी की है।उसने बॉयफ्रेंड को बाईक दिलाने के लिए पड़ोसी के घर का ताला तोड़कर गहने और कैश समेत दो लाख का माल पार कर दिया।

जानकारी के अनुसार करुणा उम्र 22 और उसका बॉयफ्रेंड ताम्रध्वज 24 डूमरपानी के रहने वाले है।युवती ने बताया कि वह अपने प्रेमी के लिए नया बाइक खरीदना चाहती थी इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया।दोनों के बीच लगभग 2019 से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वारदात के वक्त उसका प्रेमी ताम्रध्वज दरवाजे के बाहर निगरानी कर रहा था और प्रेमिका करुणा घर के अंदर नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर रही थी।फिलहाल तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से कैश और जेवरात बरामद कर लिए है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING