रायगढ़ बारिश में धान भीगकर हो गए अंकुरित

दो लाख क्विटंल धान का उठाव बाकी,डीएमओ बोली कोई गड़बड़ी न हो इसका ध्यान रखेंगे। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लोहरसिंह धान संग्रहण केंद्र में खुले आसमान के नीचे रखे गए धान के बोरे तेज बारिश में भीग गए।अब धान अंकुरित होकर बाहर निकलने लगे हैं।जिससे भरी नुकसान होने की आशंका है।