रायगढ़ में देखे गए फिर बाघ के पैरों के निशान: छाल के बाद लैलूंगा में नजर आया,विभाग ने आसपास के इलाके में कराई मुनादी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बार फिर से देखे गए फिर से बाघ के पैरों के निशान,इस बार ये निशान लैलूंगा क्षेत्र के जंगल और खेतों में नजर आया है। इसके बाद लैलूंगा रेंज का वन विभाग सतर्क हो गया है।और इसके बाद बाघ के पैरों के निशान की ट्रैकिंग की गई,हालांकि अभी तक बाघ दिखाई नहीं दिया है।