October 19, 2025

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,मयंक मिश्रा को मिलेगी रायगढ़ में नई जिम्मेदारी

IMG_20250731_112159.jpg

रायगढ़। राज्य शासन ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 8 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इसी के साथ राज्य प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 75 अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आदेश के मुताबिक कई जिलों के अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर और जनपद पंचायत सीईओ का स्थानांतरण किया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक, दुर्ग के एसपी राहुल बंसल को सरगुजा भेजा गया है, वहीं सरगुजा के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) मयंक मिश्रा अब रायगढ़ में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है. गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, आईपीएस ईशु अग्रवाल रायपुर आजाद चौक होंगे। आईपीएस धर्मेंद्र सुमंत कुमार को राजनांदगांव से सरगुजा भेजा गया है. आईपीएस मयंक मिश्रा को सरगुजा से रायगढ़, आईपीएस हर्षित मेहर को रायगढ़ से दुर्ग भेजा गया।आईपीएस राहुल बंसल को दुर्ग से सरगुजा, आईपीएस वांसल जैन को पुलिस मुख्यालय से राजनांदगांव, आईपीएस अभिषेक चंद्रवेद्ती को रायपुर से धमतरी, आईपीएस गगन कुमार को बस्तर से बिलासपुर भेजा गया है।इसी क्रम में रायगढ़ जिले से भी कई बदलाव हुए हैं। डिप्टी कलेक्टर रेखा चंद्रा को मुंगेली, अक्षा गुप्ता को महासमुंद और रमेश कुमार मोर को सूरजपुर स्थानांतरित किया गया है।

सरकार के इस कदम से प्रशासनिक ढांचे में बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिल रहा है। कई आईएएस अफसरों का तबादला किया है, जिससे आने वाले दिनों में जिलों में कामकाज की गति और स्वरूप में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING