October 19, 2025

कोरबा जिले के बनवार गांव में कुएं के धसने से हुई तीन लोगों की मौत

IMG_20250731_110807.jpg

कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत बनवार गांव में सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव व क्षेत्र शोक में डूबो दिया,आपको बता दे,कि कुएं से मोटर पंप निकालते समय अचानक कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन लोग —पिता, मां और उनके बेटे—की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई। और 26 घंटे की कड़ी रेस्क्यू करने के बाद मंगलवार देर रात SDRF की टीम द्वारा मौत हुएँ तीनों के शवों को बाहर निकाला। हादसा 29 जुलाई की सुबह उस समय हुआ, जब परिवार के तीनों सदस्य कुएं से मोटर पंप निकालने का प्रयास कर रहे थे। अचानक कुआं धंसा और धसतें ही तीनों मलबे में जा दबे। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया , लेकिन लगातार बारिश और मिट्टी धंसने के कारण सोमवार रात ढाई बजे इस अभियान को रोकना पड़ा। मंगलवार सुबह फिर से शुरू हुए ऑपरेशन में SDRF ने कुएं के समानांतर खुदाई कर करीब 25 फीट की गहराई से शवों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।जिसमें पहले पिता, फिर मां और अंत में बेटे के मृत शरीर को बाहर निकाल लिया गया। शवों को देखते ही परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोग फूट-फूटकर रोने लगे।और गांव में दुःख का पहाड़ टूट पड़ा,सभी फुटफुट कर रोने लगे पुरा क्षेत्र में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों की पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए भेजा गया, स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मुआवजे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए दुःखद समाचार है, बल्कि पूरे गांव के लिए एक गहरा दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। प्रशासन ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा मानकों की जांच के निर्देश भी दिए हैं।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING