October 20, 2025

शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट, रायगढ़ में तीन लोगों ने नाबालिग को पीटा, चूड़ा से सिर फोड़ा,पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

IMG_20250806_084851.jpg

रायगढ़ में तीन लोगों ने मिलकर नाबालिग को बुरी तरह से पीटा,पीटने की वजह शराब के लिए पैसे मांगने पर जब नाबालिग ने उन्हें मना किया तो तीनोआरोपियों ने मिलकर पीटा।हाथ मुक्के और चूड़े से मारकर सिर फोड़ दिया।आरोपी लगभग साल भर से नाबालिग को परेशान कर रहे थे। वहीं मारपीट में हाथ और आंख में गंभीर चोट आई है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING