October 20, 2025

मेरी दीदी किरण बेदी… रेंशी श्याम गुप्ता

IMG-20250609-WA0089.jpg

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में दबंग पुलिस ऑफिसर नाम रहा है साधना सिंह के,अनेको बार बेहतरीन रचनात्मक जनसेवा के लिए पुरुस्कृत हुई है

रायगढ़ / मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में दबंग पावर फाइटर पुलिस ऑफिसर के नाम से विख्यात रही है जिन्हें देश की पहले आई पी एस ऑफिसर किरण बेदी के ही स्वरूप किरण बेदी कहते थे अपराधियों के रूह कापते थे जिनके जनता पुलिस सेवा में बेहतरीन नाम साधना सिंह जी के लिया जाता रहा है आज भी वैसे महान व्यक्तित्व व्यवहार कोई परिवर्तन नहीं यह कथन छत्तीसगढ़ के विख्यात मार्शल आर्ट्स के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच रेन्शी श्याम गुप्ता के है जो वर्तमान नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक है उन्होंने साधना सिंह जी के साथ राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री पुरुस्कृत झारा शिल्प कला ग्राम पंचायत एकताल जग्गनाथ महाप्रभु जी के मंदिर दर्शन किये फिर एकताल सरपंच हिमांशु के साथ झारा शिल्प कला राष्ट्रीय पुरुस्कृत परिवार से मिलवाये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साधना सिंह जी को मिलवाये उन्होंने झारा शिल्प कला की बेहद तारीफ करते हुए कुछ समान बनाने आर्डर किये अपने घर के लिए और एकताल ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष हिमांशु चौहान के द्वारा एकताल ग्राम पंचायत में किये जा रहे विकास कार्यों की खुलकर तारीफ की फिर उनके निवास स्थान जाकर परिवार से मिले और ऐसे ही जनसेवा में बेहतरीन सेवा कार्य करने प्रोत्साहित की l

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING