October 20, 2025

*समाज ने लिया निर्णय, अंतर्जातीय विवाह होगा मान्य,समाज से नहीं किया जाएगा बाहर,नियम भी बनाएंगे*

IMG-20250609-WA0068.jpg

9/6/2025 सुत सारथी समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश का दो दिवसीय सम्मेलन चल रहा था।रविवार को युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ,जिसमें समाज के दो सौ से अधिक युवक युवतियों ने परिचय दिया,इस दौरान समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि जो अंतर्जातीय विवाह कर लेते हैं उन्हें समाज से बाहर कर दिया जाता है पर अब उन्हें मान्यता दी जाएगी।इसके लिए समाज के द्वारा नियम भी बनाया जाएगा,उस नियम के तहत अंतर्जातीय विवाह करने वाले लोगों को समाज में रखा जाएगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,विशिष्ट अतिथि बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कृष कुमार नवरंग भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह रहे।अध्यक्षता सुत सारथी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सरोज सारथी ने की,संचालन सुत सारथी समाज प्रदेश महासचिव शिव सारथी ने किया।

दस बच्चों को लेकर दिलाएंगे उच्च शिक्षा

बैठक में समाज ने यह निर्णय भी लिया कि जिन बच्चों के माता पिता अब इस दुनिया में नहीं है उन्हें समाज द्वारा गोद लेकर उनकी रुचि अनुसार उच्च शिक्षा दिलाई जाएगी

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING