October 20, 2025

विशेष अभियान : फरार वारंटियों पर छाल पुलिस की तड़के दबिश, 19 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर किया न्यायालय पेश

IMG-20250608-WA0078.jpg

*रायगढ़, 08 जून* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में रायगढ़ जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार 8 जून को फरार वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए विशेष अभियान में छाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में भोर में छाल पुलिस ने छाल, धरमजयगढ़ और घरघोड़ा थाना क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से दबिश दी गई, जिसमें कुल 19 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मारपीट, आबकारी उल्लंघन और अन्य आपराधिक मामलों में न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद लंबे समय से पेश नहीं हो रहे थे। पुलिस ने तड़के दबिश देकर इन्हें उनके ठिकानों से पकड़ा और न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस अभियान में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के साथ एसआई मदन पाटले, हेड कांस्टेबल शंभू पाण्डेय, शंकर क्षत्री एवं अन्य स्टाफ की सक्रिय और समन्वित भूमिका रही, जिन्होंने पूरी मुस्तैदी और सूझबूझ से कार्रवाई को अंजाम दिया। जिले में अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई से आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बना है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING