October 20, 2025

कोतरारोड़ पुलिस द्वारा आंगनबाड़ी सहायिकाओं, मितानिन व पुलिस मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

IMG-20250606-WA0089.jpg



           *रायगढ़, 06 जून*- पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा क्षेत्र के जनसहयोगियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा सराहनीय सामाजिक सहयोग देने वाले आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन, कोटवार व पुलिस मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
           पुलिस द्वारा सम्मानित व्यक्तियों में ग्राम बरमुड़ा के पवन सिदार (पुलिस मित्र), ग्राम पतरापाली के मो. फेजान ईराकी (पुलिस मित्र), ग्राम पंझर की आंगनबाड़ी सहायिका जगेश्वरी ठाकुर, ग्राम लिटाईपाली की मितानिन पद्मा बघेल शामिल रहीं। इनके अतिरिक्त विरुराज सहित अन्य सहयोगियों को भी सम्मानित कर पुलिस प्रशासन ने उनके सहयोग की सराहना की।
            इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना तथा समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा पुलिस के कार्य में दिए जा रहे अमूल्य सहयोग को मान्यता देना रहा। कार्यक्रम में कोतरारोड़ पुलिस स्टाफ व आमजन की उपस्थिति सराहनीय रही।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING