October 20, 2025

लैलूंगा रोड पर गांजा बेचने पहुंचे युवक को घरघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 3 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त

IMG-20250405-WA0060.jpg

*5 अप्रैल, रायगढ़*। घरघोड़ा पुलिस ने शुक्रवार की शाम गांजा तस्करी की साजिश को नाकाम करते हुए मुखबिर की सूचना पर लैलूंगा रोड से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब 3 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहन यादव पिता गोविन्द यादव उर्फ गोविन्दो, उम्र 36 वर्ष, निवासी जमरागी डी थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ के रूप में हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन बैस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति थैला में गांजा लेकर लैलूंगा रोड होते हुए शहर की ओर ग्राहक की तलाश में पैदल आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर लैलूंगा रोड पर थाना मुख्य गेट के सामने संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने पास मादक पदार्थ गांजा होना स्वीकार किया, जिसे वह बिक्री के उद्देश्य से लाया था। गवाहों की उपस्थिति में जब आरोपी की तलाशी ली गई, तो उसके पास रखे थैले में तीन पैकेट में कुल 3.046 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 15,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना घरघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, आरक्षक आशिक पन्ना, प्रदीप तिग्गा की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING