October 20, 2025

घरघोड़ा में रामनवमी की भव्य शोभायात्रा,समिति द्वारा घरघोड़ा और क्षेत्रवासियों को भारी संख्या में शामिल होने का किया निवेदन

IMG-20250405-WA0067.jpg


घरघोड़ा
रामनवमी के पावन अवसर पर रामनवमी समिति घरघोड़ा के आयोजन पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। शाम 4 बजे हाईस्कूल मैदान से यात्रा प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए गायत्री मंदिर तक जाएगी जहां भंडारे का आयोजन किया गया है।
जयस्तंभ चौक में मनोहर राम दरबार बनाया गया है जहां यात्रा के दौरान आरती किया जाएगा। यात्रा के बीच बीच में नगर से समाज सेवीयो द्वारा ठंडा और स्वल्पाहार का आयोजन किया गया।
रामनवमी समिति घरघोड़ा ने नगर और क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निवेदन किया है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING