October 20, 2025

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने किया रामनवमी शोभायात्रा के रामभक्तों का शानदार इस्तकबाल

IMG-20250407-WA0073.jpg

रायगढ़, 06 अप्रैल 2025 छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक एवम गंगा जमुनी तहज़ीब की हृदय स्थल रायगढ़ ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब आस्था और परंपरा एक साथ चलें, तो दृश्य केवल कोई जुलुश या शोभायात्रा का नहीं, बल्कि भक्ति और संस्कृति के महासागर का होता है। इस वर्ष की रामनवमी शोभायात्रा न केवल अपने भव्य स्वरूप के लिए उल्लेखनीय रही, बल्कि देश के कोने-कोने से आए कलाकारों और सर्व सामाजिक संगठनों के माध्यम से यह यात्रा श्रेष्ठ भारत’ की जीवंत मिसाल भी बनी। इसी कड़ी मे हर साल की तरह इस साल भी हिंदू मुस्लिम एकता का उदाहरण पेश करते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छात्र मदरसा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों द्वारा चांदनी चौंक में गुलाब जल एव फूल मालाओं से शोभायत्रा मे शामिल सभी रामभक्तों का भव्य स्वागत किया गया एवं चॉकलेट, बिस्किट वा शीतल जल पिला कर सभी रामभक्तों को रामनवमी की बधाई वा शुभकामनायें देकर गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल पेश की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच छात्र मदरसा प्रकोष्ठ के विभाग संयोजक श्री चिंटू साबरी जी, हैदर खान, नियाज़ खान, सत्तार हुसैन, जफ़र मलिक एवं पार्षद अमित शर्मा जी, पार्षद श्रीमती अन्नू सारथी, ननकून निषाद वा सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे । और सभी ने यह भी तय किया की हर बार, हर साल सर्वसमाज के द्वारा सभी प्रकार के कार्यक्रमों में हम सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और अपना योगदान देंगे जिससे हमारे शहर की गंगा जमुना तहजीब की परम्परा वा भाईचारा हमेशा बना रहे ।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING