October 20, 2025

*घरघोड़ा:वार्ड 05 से भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट हो सकते हैं गुरनाम सिंह,मंडल अध्यक्ष समक्ष के सामने पेश की दावेदारी*

IMG_20250110_061644.jpg

घरघोड़ा :-  बीजेपी में पार्षद पद के उम्मीदवारी के प्रश्न पर मचे उथल-पुथल के बीच एक शख्स की प्रबल दावेदारी सामने आई है। इस शख्स का नाम है – गुरनाम सिंह । घरघोड़ा बीजेपी के कार्यक्रमो में सदैव पाये जाने वाले पिछले 10-15 वर्षों से बीजेपी की राजनीति में सक्रिय है। घरघोड़ा वार्ड आरक्षण होने के बाद में उम्मीदवारी के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त बनती जा रही है।

इस कड़ी में वार्ड 05 के पार्षद पद के लिए वर्त्तमान मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री गुरनाम सिंह ने भी अपनी दावेदारी ठोकी है।गुरनाम सिंह ने बीजेपी के अनुषांगिक संगठन युवा मोर्चा से अपनी राजनीति की शुरूआत की थी तथा रायगढ़ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य बने।वहीं वर्तमान में घरघोड़ा मंडल के अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री  पद पर रहते हुए संगठन के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे है वहीं गुरनाम रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के करीबी माने जाते हैं !         भूपेश बघेल सरकार के समय राजनीतिक आंदोलन में लाठिया खाने वाले बीजेपी के सच्चे सिपाही बन कर सदैव पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं। इसके अलावा घरघोड़ा के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी उनकी सक्रिय भागीदारी देखने को मिलती है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_cdfda5c1
Website | + posts

RECENT POSTS

BREAKING