October 20, 2025

आदरणीय वित्त मंत्री एवं जिला अध्यक्ष गोपाल दास जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ कबीर चौक रायगढ में भूमिपूजन कार्य 💐💐💐💐💐💐💐

IMG-20241207-WA0106.jpg


दिनांक 6/12/2024 शुक्रवार का दिन पनिका समाज जिला रायगढ के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री व रायगढ विधान सभा के लोकप्रिय विधायक आदरणीय ओ पी चौधरी जी के द्वारा समाज के लिए 200000/(बीस लाख) रुपये की लागत से समाजिक भवन प्रदान किया गया है जिसका भूमिपूजन उनके तथा जिला अध्यक्ष आदरणीय गोपाल दास जी के करकमलो से सम्पन किया गया।जिला अध्यक्ष एवं उपस्थित सभी आदरणीय समाजिक जनों ने वित्त मंत्री जी का आभार जताते हुए उन्हें साधुवाद दिया गया। गोपाल दास जी द्वारा मंत्री जी से कफन दफन हेतु शमशान भूमि की मांग किया गया।उनके द्वारा बताया गया कि रायगढ जिला के सातों ब्लाक में हमारे स्वजातीय बंधु निवास करते हैं और मृत्यु उपरांत हमारे समाज में कफन दफन किया जाता है। अतः हमारे समाज के प्रत्येक गाँव जहाँ समाजिक जन निवास करते हैं सरकार उन्हें भूमि उपलब्ध कराये।
कार्यक्रम में आदरणीय जिला अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष विमल महंत, प्रदेश अध्यक्ष महिला बहन शांति महंत, निर्वाचन अधिकारी एवं अधिवक्ता पवन मानिकपुरी कृषि वैज्ञानिक आदरणीय खेमा दास, डां भीम दास, समाज सेवक प्रसाद दास गुरूजी भानु दास ,जगबंधु महंत,विजय महंत, इतवारी दास, पितरू दास, कौशल दास विजय महंत कमल दास, सेत दास आदि सैकड़ों आमीन माताओं एवं समाजिक जनों की गरिमामय उपस्थिति में आदरणीय महंत बसंत दास एव दीवान सहिस दास जी के महंती -दीवानी में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING