October 20, 2025

भारतीय जनता पार्टी में चल रही संगठन पर्व के तहत घरघोड़ा में रखी गई महत्वपूर्ण बैठक

IMG_20241208_134305.jpg

मण्डल अध्यक्ष चुनाव के लिए हुई गहन चर्चा

इन दिनों केंद्र और छत्तीसगढ राज्य में सत्तासीन पार्टी भाजपा में चल रहे संगठन पर्व के अंतर्गत घरघोड़ा नगर के नावापारा दुर्गा मंडप में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई रही जिसमें घरघोड़ा मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए रायशुमारी की गई, उक्त बैठक में पहले प्राथमिक सदस्यता, सक्रिय सदस्यता और बूथ अध्यक्ष का चुनाव किया फिर मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए चर्चा परिचर्चा में सभी की राय ली गई। आपको बता दें की छह नाम मण्डल अध्यक्ष के लिए आए हैं जिसमें पार्टी से आए हुए प्रतिनिधी जिला उपाध्यक्ष और चुनाव अधिकारी सभी नाम लेकर यहां से जाएंगे और जिले की कोर कमेटी में सभी नामों की अनुसंशा की जावेगी। आगामी 12 दिसंबर को चयनित नामों के आने के बाद चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में भाजपा के सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता लबरेज जोश के साथ उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING