October 20, 2025

तमनार तहसीलदार की तानाशाही वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर प्रसाद डनसेना के साथ किया अभद्र व्यवहार करते हुये मान सम्मान को पहुंचाया ठेस |

IMG-20241206-WA0024.jpg

तमनार  05 दिसंबर को तमनार मुख्यालय अंतर्गत ग्राम कसडोल में जहां ग्रामीण आज जिंदल सोलर पावर प्रोजेक्ट के गेट के सामने भू अर्जन अंतर्गत जमीन प्लांट में जाने एवं आज खेती- बाड़ी हाथ से छीन जाने के कारण अपने परिवार के जीवन यापन करने नौकरी की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हुए है। उस जगह पत्रकार जयशंकर प्रसाद डनसेना जो राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो ब्लॉक ऑफीसर के पद पर पदस्थ हैं ।और वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार भी हैं,जो समाचार कवरेज करने के लिए कसडोल धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के पास पहुंचे हुए थे। तभी उन्होंने ने देखा कि तमनार तहसीलदार विकास जिंदल के द्वारा ग्रामीणों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा था।कि आप लोग हड़ताल को खत्म करो नहीं तो मुझे जबरन कानूनी कार्यवाही करनी पड़ेगी। इन सभी बातों को सुनने के बाद जयशंकर प्रसाद डनसेना के द्वारा निवेदन करते हुए तमनार तहसीलदार को यह कहा गया कि, एक लिखित आश्वासन दें ताकि हड़ताल की ग्रामीण स्थगन
कर सके। बस यही कहना था पत्रकार का । जहां उस धरना स्थल पर तहसीलदार के साथ तमनार थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ खड़े थे। बस पत्रकार के उस बात को सुनकर तमनार तहसीलदार अपने आपा खोते हुए पत्रकार को अभद्रता व्यवहार करते हुए यह कहा गया कि तुम कौन होते हो इस बीच में बोलने वाले और यह कहते हुए तहसीलदार के द्वारा बोला गया कि सबसे पहले तो पत्रकार का फोटो खींचने की बात कही गई सभी ग्रामीणों का यह कहना है। और ग्रामीण ने यह बताया कि तहसीलदार के द्वारा पत्रकार को यह भी कहा गया कि मैं तुमको बाद में देख लूंगा तुम कौन होते हो बीच में बोलने वाले जिसके गवाह के रूप में उस जगह धरने पर बैठे समस्त ग्रामीण हैं। और आपको बता दें कि पत्रकार जयप्रकाश डनसेना की मानसिक स्थिति सही नहीं है। जिसके कारण आज थाना तमनार में तहसीलदार विकास जिंदल के विरुद्ध दुर्व्यवहार एवं अभद्रता की बात को लेकर लिखित शिकायत किया गया है। अब देखना यह होगा कि एक पत्रकार को न्याय किस तरह मिलता है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_cdfda5c1
Website | + posts

RECENT POSTS

BREAKING