October 20, 2025

गुरूदेव अजय उपाध्याय जी मानव कल्याण हेतु समर्पित – श्रद्धालुओं को मिल रहा आशीर्वाद….. रेंशी श्याम गुप्ता

IMG-20250915-WA0041.jpg



छत्तीसगढ़ सनातन धर्म और अध्यात्म की गहरी धरोहर वाला प्रदेश है। इसी पावन भूमि से जुड़े श्रद्धेय गुरूदेव अजय उपाध्याय जी मानव कल्याण और सत्य सनातन धर्म की सेवा में निरंतर योगदान दे रहे हैं। बताया जाता है कि गुरूदेव ने चित्रकूट से दिव्य शक्तियां प्राप्त कीं और शक्ति जिले के ग्राम पंडरवा स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों की सेवा में समर्पित हैं।

गुरूदेव को माँ संतोषी एवं हनुमान जी का सच्चा सिद्ध गुरु माना जाता है। उनके दिव्य दर्शन से असंख्य श्रद्धालु लाभान्वित होते हैं और आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन की कठिनाइयों से निजात पाते हैं। बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री जी की तरह ही गुरूदेव अजय उपाध्याय जी भी छत्तीसगढ़ की पावन धरती से मानव कल्याण की मिसाल पेश कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के विख्यात मार्शल आर्ट वरिष्ठ कोच, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, समाजसेवी एवं नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक व ड्रीम स्पार्क के प्रदेश ब्रांड एम्बेसेडर रेंशी श्याम गुप्ता ने बताया कि गुरूदेव अजय उपाध्याय जी के सच्चे भक्तों को उनकी सेवा और आशीर्वाद का लाभ मिलता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि जो भी तकलीफ में हैं, वे गुरूदेव के सान्निध्य में आएं और आशीर्वाद प्राप्त करें। गुरूदेव का उद्देश्य सिर्फ मानव कल्याण है और यही उनके जीवन का ध्येय है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING