October 20, 2025

रायगढ़ खेल रत्न सम्मान से सम्मानित हुए अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी कोच रेंशी श्याम गुप्ता

IMG-20250830-WA0099.jpg




नव निर्माण संकल्प समिति, संस्कार पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में रायगढ़ जिले में विभिन्न खेलो में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वरिष्ठ कोच एवं पूर्व वर्तमान बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिले में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वरिष्ठ कोच राम जी अग्रवाल, प्रेम प्रधान, मुकेश चटर्जी, बलबीर शर्मा, नरेन्द सिंह, उपेंद्र गौतम, राजेश पटनायक, अकरम खान,  पूर्व पुलिस ऑफिसर संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नव निर्माण संकल्प समिति के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें मार्शल आर्ट्स के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अंतराष्ट्रीय कोच अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी  नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रेंशी श्याम गुप्ता जी को रायगढ़  रत्न सम्मान से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसके लिए रेंशी श्याम ने बेहतरीन सम्मान समारोह के माध्यम से सारे खेल से जुड़े वरिष्ठ व वर्तमान खिलाड़ियों को इतना सम्मान देने के लिए मित्र रामचंद्र शर्मा जी उनके पुरे पदाधिकारियों टीम को धन्यवाद देते हुए हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि मेरे मित्र यह ऐतिहासिक कार्यक्रम के प्रमुख सूत्रधार रामचंद्र भाई देश भक्त है जिनके संस्कार बचपन छात्र जीवन से लेकर वर्तमान शिक्षा के मंदिर को संचालित करने नेतृत्व सफर को देखकर समझ में आता है उनके रायगढ़ जिले में खेल खिलाड़ियों कोच के सम्मान जिले कि समस्या से समाधान कि ओर बढ़ने में अपनी अहम भागीदारी से सम्मानीय लोगों को जोड़ना उनके विजन है जिसे मै सैल्यूट करता हुँ दिल से और जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी मै यह नेक कार्य के लिए हमेशा सहयोग देने तैयार रहूँगा l

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING