October 20, 2025

अनावश्यक विलंब और अवैध वसूली पर अब गिरेगी गाज : एसडीएम घरघोड़ा

IMG-20250825-WA0064.jpg



घरघोड़ा (रायगढ़)।
जनता को पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से घरघोड़ा के अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं दण्डाधिकारी दुर्गा प्रसाद अधिकारी (एसडीएम, घरघोड़ा) ने एक सख्त सूचना जारी की है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि तहसील कार्यालय घरघोड़ा में किसी भी कार्य के निष्पादन के दौरान यदि अनावश्यक विलंब किया जाता है अथवा किसी प्रकार की राशि की मांग की जाती है, तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं और सेवाओं का लाभ जनता तक बिना किसी बाधा व अतिरिक्त बोझ के पहुँचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्य में देरी, अवैध वसूली या लापरवाही की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी नागरिक को इस प्रकार की समस्या आती है तो वे सीधे उनके मोबाइल नंबर 7259332941 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेकर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी दबाव या भय में न आएं और निडर होकर प्रशासन को शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि “भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना और जनता को सुगम व निष्पक्ष सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है।”

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING