*उड़ीसा से लाकर रायगढ़ में बेचता था नशे कासमान जूटमिल पुलिस ने दी दबिश *

ब्रेकिंग न्यूज — जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर रायगढ़ पुलिस द्वारा नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जूटमिल पुलिस ने बच्चों को नशा कराने वाले एक ड्रग पेंडलर को पकड़ा है जिसके पास से दो बोरी में भरे सुलेशन ट्यूब बरामद किए गए हैं कल 20 अगस्त बुधवार को जूट मिल थाना प्रभारी प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बजरंग पारा निगम कालोनी में मोहम्मद अलीम उर्फ पावल नाम का व्यक्ति अपने घर में बच्चों को ओमनी कंपनी के सुलेशन का नशा करा रहा है पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आरोपी के घर पर छापा मारा और तलाशी में उसे दो बोरी में रखे दो कार्टून मिले जिसमें 75 एम एल के 35 सुलेशन के ट्यूब थे जिसकी कीमत 1750 रुपए बताई जाती है
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह राउरकेला (उड़ीसा) से पांच कार्टून सुलेशन लाया था जिसे किशोरों को नशा करने के लिए बेचता है पुलिस ने उसके पास से 200 रुपये भी बरामद किए गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद. अलीम उर्फ पावला पिता मोहम्मद शरीफ उम्र 43 वर्ष निवासी बजरंगपारा निगम कॉलोनी, जूटमिल रायगढ़ के खिलाफ थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 286/2025 धारा 77 बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम (जे.जे. एक्ट) और धारा 123, 275, 286 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया कार्रवाई में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक शिवकुमार वर्मा और सन्नी मालाकार शामिल थे !