बाप बेटों ने मिलकर की पचास करोड़ से अधिक की ठगी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा पुलिस ने मंगलवार को शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले 3 ठगो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाप बेटे हैं इन्होंने निवेशकों को हर महीने दस प्रतिशत मुनाफे और एक साल में मूलधन वापस लौटाने का लालच देकर पचास करोड़ से अधिक की ठगी की।मामला कवर्धा थाना क्षेत्र का है।आरोपियों के नाम धर्मेश धुर्वे, यतीन्द्र धुर्वे और नारायण प्रसाद धुर्वे है।