October 19, 2025

बाप बेटों ने मिलकर की पचास करोड़ से अधिक की ठगी

IMG_20250820_152659.jpg

छत्तीसगढ़ के कवर्धा पुलिस ने मंगलवार को शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले 3 ठगो को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाप बेटे हैं इन्होंने निवेशकों को हर महीने दस प्रतिशत मुनाफे और एक साल में मूलधन वापस लौटाने का लालच देकर पचास करोड़ से अधिक की ठगी की।मामला कवर्धा थाना क्षेत्र का है।आरोपियों के नाम धर्मेश धुर्वे, यतीन्द्र धुर्वे और नारायण प्रसाद धुर्वे है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING