October 20, 2025

ओबीसी महासभा के बैनर तले चैतूराम साहू ने छाल क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग को लेकर किया भूख हड़ताल,लगातार कई दिनों से मौन भूख हड़ताल जारी

IMG-20250713-WA0070.jpg

छाल : (रायगढ़)। क्षेत्र में बदहाल सड़क की हालत से त्रस्त होकर छाल में स्थानीय ग्रामीणों ने अब आंदोलन का रास्ता चुन लिया है। सड़क निर्माण की मांग को लेकर छाल क्षेत्र में ग्रामीण ओबीसी महासभा के बैनर तलेचैतूराम साहू ने मौन भूख-हड़ताल शुरू कर दी है।

यह सड़क वर्षों से जर्जर हालत में है, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी विकराल हो जाती है — कीचड़, गड्ढे और फिसलन से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रस्ते में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार संबंधित विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यही कारण है कि अब उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से मौन भूख-हड़ताल का रास्ता अपनाया है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING