मुझे एक नहीं एक लाख मित्र देशभक्त फैज चाहिए….. श्याम गुप्ता

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सयोंजक फैज खान के जन्मदिन पर देशभक्त श्याम गुप्ता ने खुलकर तारीफ की
रायगढ़ / मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सयोजक सच्चे देशभक्त सर्व धर्म सम्मान रखने वाले गौ सरक्षण संदेश 15 हजार किलोमीटर पदयात्रा करने वाले महान व्यक्तित्व जो सरकारी प्रोफेसर की नौकरी छोड़कर भारत माता की सेवा में देश में अपने राष्ट्रीय विचार धारा के मुस्लिम समुदाय को एक मंच में लाने के महान कार्य कर रहे है उनके जन्मदिन पर नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक रेंशी श्याम गुप्ता बधाई देते हुए खुलकर तारीफ की उन्होंने कहा हमारे देश में सही मायने में मुस्लिम समुदाय से वर्तमान सर्वधर्म सम्मान के साथ गौ सेवा के संदेश देने वाला देशभक्त पहली बार आया है हमें गर्व है मित्र फैज खान पर जो देश के अलगाव वादी नेताओं को खुलकर धो रहे उनके विरोध कर रहे उनकी गलत विचार धारा को देश के सभी प्रमुख मिडिया चैनल पर डिबेट पर बोल रहे है मुझे देश में एक मित्र फैज नहीं बल्कि एक लाख फैज चाहिए जिससे देश में अलगाव वादी विचार धारा गतिविधियों को जिसके तार विदेशी अलगाव वादी ताकतों से जुड़ी है उसे हमारे महान भारत देश से खदेड़ा जा सके और देश की पुरातन भारतीय संस्कृति विश्व को अपने कुटुंब मानने प्रकृति मानव कल्याण गौ सेवा संदेश को पुरे दुनिया में स्थापित किया जा सके भारत शुरू से ही प्रभु श्री राम भगवान संत बुद्ध की महान धरती रही यहां के शांति प्रेम अहिंसा संदेश को सदा कायम रखने के लिए भगवान को ही अवतार लेना ही नहीं पड़ा बल्कि कई महान संतो महापुरुषों के प्रयास से भारत में आज लोग शांति से रह रहे है पर जो भारत को तोड़ने के प्रयास विदेशी ताकत आज भी कर रहे है उसे भारत सरकार राज्य की सरकार ही नहीं देशभक्त मित्र फैज खान हमारे जैसे देशभक्तो को भी आगे आकर रोकना पड़ेगा मै दिल से डायमंड मित्र देशभक्त फैज भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें देता हुँ भारत माँ की आपकी सदा जय हो…. जय हिन्द वन्देमातरम