घरघोड़ा बायपास की जर्जर पुल,कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

टाटा शोरूम के सामने बायपास पर स्थित पुल अब हर राहगीर के लिए खौफ पैदा कर रहा है। गड्ढे, जर्जर नींव,टूटी रेलिंग किसी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते है।रोज सैकड़ों लोग इस पुल से वाहन द्वारा गुजरते है और जोखिम उठाते है।जनता द्वारा बार बार प्रशाशन से मरम्मत के लिए गुहार लगाई गई है लेकिन हर बार सिर्फ आश्वाशन ही मिला है। लोगों का कहना है कि उनकी जन की कीमत क्या है? प्रशाशन की चुप्पी