October 20, 2025

नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन दुर्ग ने ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में जय हिंद की सेना को प्रोत्साहित किया

IMG-20250518-WA0070.jpg

दुर्ग छत्तीसगढ़ / पहलगाम निर्दोषों की पाकिस्तान के द्वारा आतंकी हमले के बाद जो जय हिंद की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के नेतृत्व करते हुए जो दुश्मन पाकिस्तान से बदला लिया है उसके समर्थन नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संरक्षक बलबीर शर्मा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर एन वाय के भारत सरकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता के निर्देश मार्गदर्शन दुर्ग जिले में जिला अध्यक्ष भारती सोनबर के नेतृत्व जिले के सम्मनिया पदाधिकारियों की उपस्थिति में ऑपरेशन सिंदूर के हिस्सा बनते रैली में जय हिंद सेना जिंदाबाद भारत माता की जय जय घोष के साथ भारत सरकार भारतीय आर्मी सेना के पूरी समर्थन करते हुए देशभक्ति के सन्देश दिया जिसके लिए संगठन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हिमांशु चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत खुटे, अनिरुद्ध गुप्ता, प्रदेश महिलाध्यक्ष कविता छाबड़ा, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष सुमिता पटेल, संजय जिंदल, परमजीत सिंह भाटिया,ओड़िसा प्रदेश अध्यक्ष जगयनो सिंह माझी, लक्ष्मण गुप्ता, अंतर्यामी होता,अक्षय गुप्ता, लोचन यादव, ललित राठिया सभी पदाधिकारियों ने जय हिन्द की सेना ऑपरेशन सिंदूर को समर्थन देते हुए दुर्ग जिला के सभी पदाधिकारियों को सैल्यूट किया है l

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING