October 20, 2025

नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने दूसरी बार सरपंच बनने पर युवा अध्यक्ष हिमांशु चौहान को किया सम्मानित,संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता एवं संगठन पदाधिकारी परमजीत सिंह भाटिया के गरिमामय उपस्थिति में हुआ सम्मान

IMG-20250220-WA0042.jpg

रायगढ़ / नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु चौहान दूसरी बार पूसौर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत एकताल से सरपंच बनने पर एकताल बस्ती में सम्मानीय ग्राम वासियों की उपस्थिति में जग्गनाथ मंदिर स्थान पर असम शाल श्रीफल के साथ नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता जी एवं नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के पदाधिकारी परमजीत सिंह भाटिया जी अंतर्यामी होता, लक्ष्मण गुप्ता के द्वारा सम्मानित किया गया है और ये कार्यकाल को बेहतरीन ऐतिहासिक बनाने नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संरक्षक बलबीर शर्मा, अनिरुद्ध गुप्ता, संजय जिंदल सभी पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं आशीर्वाद दिया l

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING