October 20, 2025

निगम पंचायत में भाजपा सरकार नहीं बनी तो जीवन भर नंगा पैर रहूँगा…. बलबीर शर्मा

IMG-20250210-WA0044.jpg

रायगढ़ / वैसे तो जितनी लंबी सरकार सत्ता भोग के रहे कांग्रेस के तो सही मायने में देश में कोई मुद्दे रहना ही नहीं था जिसके कारण ही आज भारतीय जनता पार्टी ने कम समय में बेहतरीन सरकार चलाने वाली पार्टी बनी है जिसपे देश की जनता ने पूरी भरोसा किया है ये कथन वरिष्ठ सक्रिय भाजपा सदस्य बलबीर शर्मा जी के है जिन्होने साफ तौर पर कहा कि अपने आत्मा की सुनकर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी बेटा के साथ पूरी ऊर्जा के साथ भाजपा से जुड़ा हूँ केंद्र सरकार के प्रदेश सरकार के द्वारा किये जाने वाले जनहित विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचा रहा हूँ कांग्रेस में जान नहीं है आज वर्तमान देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हुए भाजपा सरकार हमारे नेतृत्व ओपी चौधरी बेटा के द्वारा किये जा रहे बेहतरीन विकास कार्यों को देखकर ही भाजपा को जरूर वोट दे मैंने संकल्प लिया है अगर जिला पंचायत चुनाव नगर निगम चुनाव में भाजपा सरकार नहीं बनी तो नंगा पैर जीवन भर रहूंगा ,l

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING