October 20, 2025

भारतीय जनता पार्टी घरघोडा वार्ड न 8 से पार्षद प्रत्याशी: राजकुमारी रमेश डनसेना

91d4a1cb79354f13a1494d45849b5be9.jpg

घरघोडा में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी वार्ड न 8, राजकुमारी रमेश डनसेना ने अपने वार्ड में मजबूत पकड़ बना रखी है उनके समर्थन में वार्ड की जनता का उत्साह देखने लायक है, क्योंकि शुरू से ही वो मिलनसार और सहयोगी व्यक्तित्व के इंसान रहे हैं।
इनका उद्देश्य वार्ड का विकास करना है, राजकुमारी पढ़ी लिखी और समझदार हैं तो वो जनता की समस्याओं को भलीभांति समझकर उस समस्या का समाधान भी निकल पाएंगी।
राजकुमारी रमेश डनसेना की दृढ़
निष्ठा और कार्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें इस चुनाव में एक सशक्त और सक्षम उम्मीदवार बनाती है,जो आने वाले समय में क्षेत्र के लिए एक नया और बेहतर दौर लेकर आएंगे।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING