October 20, 2025

*पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर हमला, आरोपी गिरफ्तार *

IMG-20250202-WA0072.jpg

पुरानी रंजिश पर युवक से मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। ग्राम छोटे गुमडा निवासी सुकमनी दास (45) ने 1 फरवरी को घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके बेटे भावेश महंत (18) पर छोटे गुमडा निवासी सुधीर गुप्ता (29) ने डंडे से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे भावेश बेहोश हो गया। जब भावेश के माता-पिता और बहन ने सुधीर से इस बारे में पूछताछ की, तो उसने उनके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की।

रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 30/2025 धारा 296, 351(2), 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया। पूछताछ में सुधीर गुप्ता ने पुरानी रंजिश के कारण हमला करने की बात स्वीकार की।
आहत का प्रारंभिक उपचार के पश्चात रायपुर रिफर किया गया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा तत्काल अपने स्टाफ के साथ आरोपी सुधीर गुप्ता के सकुनत दबिश दिए और आरोपी को हिरासत पर लेकर थाना लाया गया। आरोपित सुधीर गुप्ता पिता गोपाल प्रसाद गुप्ता उम्र 29 वर्ष साकिन छोटे गुमडा, थाना घरघोडा ने अपने मेमोरंडम कथन में रंजिश चला आना बताया और जब दिनांक 01.02.2025 के शाम करीबन 4.30 बजे भावेश दास महंत इसके घर पास आया था तो पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने के नियत से लकडी के डण्डा से उसके सिर पर मारकर घायल कर दिया । उसके बाद जब भावेश के पिता, मां एवं उसके बहन आये तो उन्हें भी गाली गलौज मारपीट किया है आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक लकडी के डण्डा की जप्ती कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING