October 20, 2025

चोरी की दो बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

IMG-20241129-WA0049.jpg

रायगढ़, 29 नवंबर* । कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोरी के मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद की गई हैं, जो उसने सितंबर में चक्रधर समारोह के दौरान चुराई थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर 2024 को प्रार्ची विहार कालोनी अतरमुड़ा, चक्रधरनगर में रहने वाले प्रेम कुमार बंजारे ने अपनी बजाज सीटी 100 (नंबर CG 13 AG 2730) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। बाइक 17 सितंबर को रामलीला मैदान में चक्रधर समारोह देखने के दौरान जानकी होटल के सामने से चोरी हुई थी। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 644/2024 के तहत धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में टीम ने मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम खम्हार निवासी प्रकाश मिरधा को हिरासत में लिया, जो वर्तमान में पालीघाट धान मंडी में काम कर रहा था। पूछताछ में आरोपी ने दो बाइक चुराने की बात कबूली और उन्हें सारंगढ़ बस स्टैंड के पास झाड़ियों में छिपाकर रखने की जानकारी दी। आरोपी की निशानदेही पर बजाज सीटी 100 और एक अन्य बाइक (गैमलर, नंबर CG 13 J 1007) बरामद कर ली गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल, महिला प्रधान आरक्षक राजश्री वैष्णव और साइबर सेल के स्टाफ की अहम भूमिका रही।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING