October 20, 2025

दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र घरघोड़ा पुलिस का फ्लैग मार्च, एडिशनल एसपी ने पटाखा विक्रेताओं को दी हिदायत

IMG-20251018-WA0114.jpg


घरघोड़ा। दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाने के उद्देश्य से घरघोड़ा पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम नगर के मुख्य मार्गों पर पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) आकाश मरकाम के नेतृत्व में पुलिस बल ने बाजार क्षेत्र, बस स्टैंड, मुख्य चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भ्रमण किया।
मार्च के दौरान धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी, घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू एवं समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने दीपावली के अवसर पर बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए दुकानदारों से सहयोग की अपील की और पटाखा विक्रेताओं को सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी।

एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने कहा कि बिना लाइसेंस के पटाखा विक्रय करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बाजारों में लगी अस्थायी दुकानों की जांच की और कई स्थानों पर सुरक्षा इंतज़ामों में कमी पाए जाने पर तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे दीपावली पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं, बच्चों को पटाखा फोड़ते समय सतर्क रहने की सलाह दी, तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

फ्लैग मार्च के दौरान घरघोड़ा पुलिस की सक्रियता से नगरवासियों में सुरक्षा और विश्वास का माहौल देखने को मिला।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING