शिक्षा और स्वास्थ्य अब सेवा नहीं व्यवसाय बन गए : रेंशी श्याम गुप्ता

रायगढ़। नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता रेंशी श्याम गुप्ता ने कहा कि आज के समय में देश के दो सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र — शिक्षा और स्वास्थ्य — जिनका उद्देश्य सेवा और जनकल्याण होना चाहिए था, उन्हें धीरे-धीरे व्यवसाय का रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि समाज इस स्थिति का इतना अभ्यस्त हो गया है कि अब विरोध की भावना भी समाप्त हो चुकी है।
गुप्ता ने कहा कि एक ओर स्वास्थ्य सेवाएं आमजन की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर शिक्षा ज्ञान का माध्यम न रहकर केवल आर्थिक बोझ बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि “एक का संबंध हमारे जीवन जान से, तो दूसरे का संबंध हमारे ज्ञान से है — और दोनों ही अब व्यापार की जकड़ में हैं।”
उन्होंने सरकार और समाज से आग्रह किया कि इन क्षेत्रों को पुनः मानव सेवा और नैतिक मूल्यों से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ और शिक्षित भारत का निर्माण कर सकें।