घरघोड़ा नगर पंचायत में स्वच्छता की नई पहल…
*वार्ड क्रमांक 2 में चौक-चौराहों और मंदिर परिसरों में लगाए गए आधुनिक कूड़ेदान*

घरघोड़ा। नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता और सुंदरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान को नई गति मिल रही है। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद श्री श्याम भोजवानी ने अपनी पार्षद निधि से एल्यूमिनियम निर्मित आकर्षक एवं टिकाऊ कूड़ेदान लगवाए हैं।
वार्ड क्रमांक 2 के विभिन्न चौक-चौराहों और मंदिर परिसरों में इन कूड़ेदानों की स्थापना की गई है। आधुनिक एल्यूमिनियम कूड़ेदानों के लगने से न केवल लोगों को कचरा प्रबंधन में सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र का वातावरण भी स्वच्छ और सुंदर बनेगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि – “नगर को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, और नगर पंचायत इसके लिए लगातार काम कर रही है। नागरिकों का सहयोग इसमें सबसे अहम है।”
वहीं पार्षद श्याम भोजवानी ने बताया कि – “वार्डवासियों की लंबे समय से मांग थी कि चौक-चौराहों और धार्मिक स्थलों पर कूड़ेदान की व्यवस्था हो। अब इन कूड़ेदानों से गंदगी कम होगी और लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे।”
स्थानीय महिलाओं ने खुशी जताते हुए कहा – “पहले मंदिरों और चौक में लोग इधर-उधर कचरा फेंक देते थे जिससे गंदगी फैलती थी। अब कूड़ेदान होने से साफ-सफाई बनी रहेगी।”
वहीं युवा निवासी कशिश कुमार ने कहा – “ये पहल हमारे वार्ड के लिए बहुत अच्छी है। अब बच्चों और बड़ों को भी कचरा फेंकने के लिए सही जगह मिलेगी।”
नागरिकों का मानना है कि ऐसे कदम पूरे नगर को “स्वच्छ और स्वस्थ घरघोड़ा” बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।