अडानी फाउंडेशन ने महाजेनको प्रभावित क्षेत्र में स्कूली बच्चियों को भेंट की साइकिलें

कोयलाँचल तमनार। अडानी कार्यालय ढोलनारा में हाल ही में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अडानी फाउंडेशन ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के तहत महाजेनको परियोजना से प्रभावित गाँवों की स्कूली छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। इससे न केवल बालिकाओं की शिक्षा तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी, बल्कि ग्रामीण समाज में बेटियों के प्रति जागरूकता और आत्मनिर्भरता की भावना को भी बल मिलेगा।
*ग्रामीणों को CSR का लाभ मिलने की शुरुआत*
मुड़ागांव (पतरा) छोटे झाड़ के जंगल (फारेस्ट लेंड) में ओपन कास्ट कोल माइंस परियोजना के भूमि पूजन के बाद अब प्रभावित गाँवों में CSR कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। लंबे समय से CSR योजनाओं से वंचित ग्रामीणों ने साइकिल वितरण जैसे कार्यों को एक सकारात्मक कदम बताते हुए स्वागत किया। इससे उन्हें विश्वास हुआ है कि आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों में भी कंपनी द्वारा सहयोग मिलेगा।
*मुआवजा और भूमि सर्वेक्षण की दिशा में प्रगति*
प्रभावित सामुदायिक वन समिति को तय मुआवजा राशि दिए जाने की प्रक्रिया के बाद अब कई गाँवों का भूमि सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है। इससे प्रभावित परिवारों को उनके हक का लाभ सुनिश्चित होगा और भविष्य की योजनाओं के लिए पारदर्शी आधार तैयार होगा।
*कार्यक्रम में रही ग्रामीणों की उत्साहपूर्ण भागीदारी*
इस अवसर पर सराईटोला-मुड़ागांव गाँव के पंच, प्रतिनिधि, मुड़ागांव की महिलाएं, स्थानीय ग्रामीण और माइंस कंपनी के CSR विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने बताया कि पहले वे ग्रामीणों और माइंस कम्पनी के बीच तनाव की वजह से CSR से कई प्रकार के लाभ से वंचित रहे, लेकिन अब इस पहल से गाँवों में नई उम्मीद जग गई है।
*शिक्षा और सामाजिक विकास की दिशा में कदम*
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि अडानी फाउंडेशन की कोशिश है कि स्थानीय ग्रामीणों, विशेषकर बच्चों और महिलाओं, को शिक्षा और विकास के बेहतर अवसर मिल सकें। साइकिल मिलने से बच्चियों को दूर स्थित विद्यालयों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी, जिससे पढ़ाई में रुकावट नहीं आएगी और उच्च शिक्षा के प्रति उत्साह भी बढ़ेगा।