October 20, 2025

रक्तदान के क्षेत्र में मिशाल कायम कर रहे है सरपंच संघ अध्यक्ष हिमांशु चौहान,36 बार रक्तदान पूरा हुआ शतक बनाने की इक्छा… हिमांशु चौहान,
नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन संस्थापक श्याम गुप्ता ने कहा गर्व है अपने शिष्य हिमांशु पर

IMG-20250906-WA0028.jpg




रायगढ़ / सरपंच संघ अध्यक्ष एकताल सरपंच नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हिमांशु चौहान ने आज एक जरूरत मंद को रक्तदान करते हुए 36 वा रक्तदान पूरा किया जिसके लिए नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक अनगिनत रक्तदान करने वाले रक्तदाता रेन्शी श्याम गुप्ता ने कहा कि अपने शिष्य हिमांशु चौहान के ऊपर बहुत गर्व है  मेरे रक्तदान विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं वहीं हिमांशु चौहान ने कहा कि मुझे रक्तदान के क्षेत्र में मानव कल्याण के लिए शतक पूरा करना है रक्तदान महादान है हर इंसान को बिना झिझक के रक्तदान करनी चाहिए l

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING