October 20, 2025

शतरंज हमें जीवन में संघर्ष और चुनौतियों का सामना करना सीखाता है – ब्रांड एंबेसडर  श्याम गुप्ता

IMG_20250823_153414.jpg



पिथौरा – जिला शतरंज संघ महासमुंद व नाइट चेस क्लब पिथौरा के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन साप्ताहिक शतरंज प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ड्रीम स्पार्क के   ब्रांड एंबेसडर श्याम कुमार गुप्ता थे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर प्रधान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश साहू व गौरी गुप्ता ने कार्यक्रम में शिरकत किया।
      मुख्य अतिथि श्याम कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज हमें जीवन में संघर्ष और चुनौतियाँ का सामना करना सीखाता है। इसे हर उम्र के व्यक्तियों को खेलता चाहिए। उन्होंने ड्रीम स्पार्क के माध्यम से भी शतरंज खेल को इंस्टीट्‌यूट के उद्‌देश्यों में शामिल कर  शतरंज खेल को बढ़ावा देने की बात कही।
       कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुधीर प्रधान ने अपने अध्यक्षीय उद्‌बोधन में कहा कि शतरंज  का खेल हमें परिपक्व बनाता है । शतरंज का खिलाड़ी  जीवन में  आने वाली हर विषम परिस्थियों का सामना बेहतर ढंग से कर सकता हैं। श्री प्रधान  ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव  व राष्ट्रीय कोच हेमंत खुटे का  शतरंज खेल के प्रति सक्रियता अत्यंत सराहनीय है। विगत 25 वर्षों से स्कूल शिक्षा विभाग को  इनका सहयोग कोच, निर्णायक व मैनेजर के रूप में निरंतर मिलता रहा है। हम पिथौरा मैं लगातार दूसरी बार   शालेय स्तरीय संभाग शतरंज स्पर्धा का  आयोजन करने जा रहे है। इससे पहले शालेय स्तरीय राज्य शतरंज स्पर्धा का आयोजन भी हम कुशलतापूर्वक कर चुके है जिसका संपूर्ण श्रेय हेमन्त खुटे को जाता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक हेमन्त खुटे ने कहा कि नाइट चेस क्लब शतरंज खिलाड़ियों के लिए कि पूर्णरुपेण  निशुल्क है।  क्लब का एकमात्र उद्देश्य ग्रामीण अंचल में शतरंज खेल को बढ़ावा देना  है।
समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन आगे भी होता रहेगा।
अभी हाल ही में हमने जोन लेवल पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए भी  10 दिनों का ऑनलाइन  निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण का आयोजन किया था।
प्रशिक्षण के दरमियान कल फीडे आबिटर रॉकी देवांगन ने शतरंज की बुनियादी जानकारी दी जिसमें शतरंज बोर्ड जमाना, मोहरों की पहचान, मोहरे के निर्धारित मूल्य, मोहरों की पीटने की शक्ति, किलेबंदी एवं शतरंज की पहेलियों का अभ्यास शामिल है
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कर ने किया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स टीचर राजेश्वरी धुवंशी,  तृषा शर्मा सहित 30 खिलाडि‌यों ने  सह‌भागिता की।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING