October 20, 2025

बहन की हत्या करने वाले आरोपी भाई को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, लैलूंगा के ग्राम राताखण्ड की घटना

IMG-20250627-WA0076.jpg



      *रायगढ़, 27 जून 2025* – लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम राताखण्ड में बुधवार 25 जून की सुबह घरेलू विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया, जब एक युवक ने अपनी ही बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी सतकुमार मांझी (34 वर्ष) ने बहन श्रीमती उर्मिला राठिया (30 वर्ष) की टांगी से वार कर हत्या कर दी। घटना के दौरान बीच-बचाव करने आई मां को भी आरोपी ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी सतकुमार मांझी को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
             घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम राताखण्ड निवासी प्रार्थिया श्रीमती आसो बाई मांझी (55 वर्ष) ने थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी उर्मिला राठिया ने ग्राम पोरडा निवासी दीपक राठिया से प्रेम विवाह किया था। पति की मृत्यु के बाद उर्मिला मायके में आकर रह रही थी। इसी बात को लेकर उसका भाई सतकुमार मांझी लगातार विरोध करता था। बहन के मायके में रहने से नाराज़ आरोपी कई बार विवाद कर चुका था।
               घटना के दिन सुबह जब आसो बाई अपने पति के साथ खेत में काम करने गई थी, तभी घर पर सतकुमार और उर्मिला के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर सतकुमार ने पहले बहन के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की और फिर पास में रखी टांगी से उर्मिला पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इसी दौरान जब मां आसो बाई बीच-बचाव करने पहुंची, तो आरोपी ने उसे भी पीटते हुए टांगी से हमला कर घायल कर दिया, जिससे मां को सिर, भुजा और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं।
               घटना की सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक इगेश्वर यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी सतकुमार मांझी के खिलाफ अपराध क्रमांक 178/2025 धारा 103(1), 115(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING