October 20, 2025

घरघोड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुडुमकेला में 75 लीटर महुआ शराब जब्त, आरोपी बालिक राम मांझी गिरफ्तार

IMG-20250519-WA0099.jpg

*19 मई, 2025 रायगढ़* । आज दिनांक 19 मई 2025 को थाना घरघोड़ा पुलिस ने ग्राम कुडुमकेला स्थित नवाडीह में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 75 लीटर महुआ शराब, बिक्री की राशि और शराब निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को सूचना मिली थी कि नवाडीह, कुडुमकेला निवासी बालिक राम मांझी अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है और लोगों को शराब पिला रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्परता से मौके पर दबिश दी। पुलिस को देख शराब पीने वाले कुछ लोग मौके से भाग निकले, जबकि आरोपी बालिक राम मांझी को पुलिस ने वहीं से पकड़ लिया। तलाशी में आरोपी के कब्जे से 50 लीटर, 20 लीटर और 10 लीटर क्षमता वाली जरिकेन में कुल 75 लीटर महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 11,250 रुपये है, बरामद की गई। साथ ही बिक्री की रकम 700 रुपये, शराब बनाने के तीन बर्तन, डिस्पोजल कप और पानी पाउच भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी बालिक राम मांझी, पिता स्वर्गीय जनक राम मांझी, उम्र 42 वर्ष, निवासी नवाडीह, थाना घरघोड़ा के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क), 34(ख) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राम संजीवन वर्मा, आरक्षक प्रेम सिंह राठिया, दिलीप कुमार साहू और महिला आरक्षक रश्मि तिर्की की अहम भूमिका रही।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING