October 20, 2025

113 वर्षों से विराजित हनुमान जी के दरबार में हवन, पूजा, भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन

IMG_20250412_103844.jpg

घरघोड़ा नगर, [12 अप्रैल] – घरघोड़ा नगर के ऐतिहासिक हनुमान चौक में स्थित हनुमान मंदिर में इस वर्ष भी भव्य धार्मिक आयोजन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन उस पावन परंपरा का हिस्सा है, जो बीते 113 वर्षों से श्रद्धा और आस्था के साथ निभाई जा रही है।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में हवन-पूजन, हनुमान चालीसा पाठ, विशाल भंडारा तथा रात्रिकालीन भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हवन-पूजन के साथ होगी, जिसमें नगरवासियों समेत दूर-दराज से आए श्रद्धालु भाग लेंगे। इसके पश्चात भक्तगण सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

भक्तों के लिए महाभंडारे की व्यवस्था की गई है, जिसमें हजारों लोगों के प्रसाद ग्रहण करने की संभावना है। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा श्रीराम-हनुमान भक्ति से सराबोर प्रस्तुति दी जाएगी।

आयोजन समिति ने सभी नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में पहुंचकर इस भव्य धार्मिक उत्सव में सहभागी बनने की अपील की है।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि नगर की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता को भी मजबूती प्रदान करता है।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING