सांसद राधेश्याम राठिया के साथ जनता की होली,रायगढ़ क्षेत्र की होली, सांसद के घर तक बोली,होली है

रायगढ़ लोक सभा सांसद राधे श्याम राठिया ने अपने गृह ग्राम छराटांगर मे ग्रामीणों के संग मनाया होली का पर्व, सरल सहज सांसद से मिलने उमडा जन सैलाब, सांसद के घर मे सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग उन से मिलने पहुँचे, रंग लगाया और होली की शुभकमनाए दी, सांसद ने भी सभी का आत्मियता और गर्मजोशी से स्वागत किया और सभी को रंग गुलाल लगाए,होली की शुभकामानए दी।