October 20, 2025

सांसद राधेश्याम राठिया के साथ जनता की होली,रायगढ़ क्षेत्र की होली, सांसद के घर तक बोली,होली है

IMG-20250315-WA0044.jpg

रायगढ़ लोक सभा सांसद राधे श्याम राठिया ने अपने गृह ग्राम छराटांगर मे ग्रामीणों के संग मनाया होली का पर्व, सरल सहज सांसद से मिलने उमडा जन सैलाब, सांसद के घर मे सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग उन से मिलने पहुँचे, रंग लगाया और होली की शुभकमनाए दी, सांसद ने भी सभी का आत्मियता और गर्मजोशी से स्वागत किया और सभी को रंग गुलाल लगाए,होली की शुभकामानए दी।

WhatsApp Image 2024-11-28 at 11.00.00_52e96eec
+ posts

RECENT POSTS

BREAKING